ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ पखवाड़े को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपनी क्रियान्वयन रिर्पोट अपने नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलोें) को पहले से ही चिन्हित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर से पखवाडेÞ के शुभारम्भ के साथ-साथ 14 सितंबर को जनपद स्तर से कार्यक्रम का लॉन्च किया जाएगा। 17 सितंबर को पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉटस को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि (एस0एच0एस0) 2024 अभियान के मुख्य रूप से 03 स्तम्भ है, जिसमें स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जिले में स्वच्छता सिर्फ स्वच्छता अभियान तक ही सिमित ना रहे, इसके लिए जरूरी है लोगों के अन्दर स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना, यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गया तो फिर सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ वातावरण होगा। असलिए स्वच्छता अभियान के दौरान अधिक से अधिक जनभागीदारी होनी अनिवार्य है। हम सभी को शपथ लेनी होगी की स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है। स्वच्छ वातावरण में रहना है तो प्रत्येक नागरिक को ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ को आत्मसात करना होगा।