खराब रैंकिंग वाले कार्यों में करें बेहतर सुधार: दीपक मीणा

ghaziabad news   दुर्गावती देवी सभागारविकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा खराब रैंक लाने वाले विभागों को समझाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट कराया गया, जिस पर अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केपीआई में कुछ परेशानियों आ रही थी जो कि अब सही हो गयी हैं जिससे आगामी माह की रैंकिंग अच्छी आयेगी। वहीं कुछ अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि वह समय से पोर्टल अपडेट नहीं कर पाये, इसके साथ ही अन्य कारण भी सामने आएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि पोर्टल से सम्बंधित कोई भी शिकायत या समस्या है तो मुझे अवगत करायें, आगामी माह में किसी रैकिंग खराब नहीं आनी चाहिए। साथ ही सभी अधिकारी किसी भी कार्य को अपनी स्तर पर लम्बित ना छोड़े, जैसे ही कोई कार्य आपकी टेबिल पर आता है उसका तुरन्त निराकरण करें या आपके स्तर का नहीं है तो उसे त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को भेंजे। आईजीआरएस पर आने वाले शिकायतों का निस्तारण करने पर स्थलीय निरीक्षण व फीड़बैक किसके द्वारा दिया गया है उसकी पूर्ण जानकारी सम्पर्क सूत्र हित अपलोड़ करें। जनप्रतिधियों के साथ किये गये पत्राचार हेतु रजिस्टर बनाये एवं विभाग द्वारा किये गये शिकायत एवं कार्यो (योजनाओं) से सम्बधित कार्यों में हुई प्रगति का भी रजिस्टर बनाये।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्र, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी राजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदरअरूण दीक्षित, डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने की पत्रकारों से वार्ता
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पत्रकारों से भेंट वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी से जनपद के विकास हेतु उनकी कार्य योजना सहित जनपद की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित सवालात किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, मै अभी इस जिले में नया आया हूं जनपद की काफी समस्याओं से अवगत हूं और आने वाले समय में शेष समस्याओं से मीडिया बंधुओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनपदवासियों के सहयोग से शीघ्र अवगत हो जाऊंगा। जनपदवासियों की समस्याओं और सरकार की योजनाओं को शत—प्रतिशत लाभार्भियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेंगी। बैठक व भेंट वार्ता के दौरान अधिकारियों और पत्रकारों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत किया।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें