पार्क में पानी की व्यवस्था कर निर्देशिका बोर्ड लगाएं:सीपी सिंह

संजय नगर शिल्प उद्यान पार्क में प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया पौधारोपण 
ghaziabad news  विश्व पर्यावरण दिवस पर संजय नगर स्थित शिल्प उद्यान पार्क में प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव, सीपी त्रिपाठी, ओएसडी कनिका कौशिक, मुख्य अभियन्ता  मानवेन्द्र सिंह ने अधिशासी अभियन्ता आलोक रंजन, अधिशासी अभियन्ता  लवकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता  वीरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता संजय मेहरोत्रा एवं रुद्रेश कुमार शुक्ला ,राकेश कुमार शुक्ल और जीडीए के  उद्यान प्रभारी इसके भारती  व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया।


जीडीए सचिव सीपी सिंह ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण की योजनाओं की सेन्ट्रल वर्जों पर  अवांछनीय पौधों की कटाई एवं साफ-सफाई के लिए प्रत्येक सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाए।  योजना में हरित पट्टी, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एवं पार्कों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। प्राधिकरण की तरफ से अनुरक्षित किये जा रहें पार्कों में निर्मित शौचालय की मरम्मत एवं साफ-सफाई  नियमित रूप हो। पार्कों में आगन्तुकों की सुविधा हेतु पीने के पानी के लिए वाटर कूलर एवं शुद्व पेयजल की व्यवस्था की जाए। पार्कों में जगह-जगह प्लास्टिक ड्रम वाले उच्चकोटि के डस्टबिनों की स्थापना की जाए, तथा उन पर जीडीए के लोगो सहित स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग भी कराई जाए।

यहां से शेयर करें