Train Accident in Thailand: बैंकॉक। थाईलैंड में बुधवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया। राजधानी बैंकॉक से उत्तर-पश्चिमी प्रांत की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पर निर्माणाधीन रेलवे परियोजना की क्रेन गिर गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
Train Accident in Thailand:
हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे सिखियो जिले में हुआ, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर स्थित है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रेन उबोन रतचथानी प्रांत की ओर जा रही थी।
निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट बना हादसे की वजह
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां हाई-स्पीड रेल परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान साइट पर लगी एक क्रेन अचानक असंतुलित होकर गुजर रही ट्रेन पर गिर गई। क्रेन के गिरते ही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें आग लग गई।
आग पर बाद में काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बचावकर्मी क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर घायलों को बाहर निकाल रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्रेन में 195 यात्रियों के सवार होने की आशंका
रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार हुई ट्रेन में क्षमता के अनुसार 195 यात्रियों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वास्तविक संख्या इससे कम या अधिक हो सकती है। प्रशासन यात्रियों की सूची और संख्या की पुष्टि कर रहा है।
सरकार ने दिए जांच के आदेश
थाईलैंड सरकार ने इस भीषण हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर निर्माण कार्य में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है।
Train Accident in Thailand:

