गाजियाबाद में लगातार अवैध प्लाटिंग हो रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने काॅलोनाइजर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर बुलडोजर चलाया है। मुरादनगर के गांव भिक्कनपुर और मोरटा में 36 बीघे में विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर शुक्रवार को जीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। जीडीए के प्रवर्तन दस्ते और पुलिसबल की मौजूदगी में विरोध बेअसर रहा।
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह का बायान
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। भिक्कनपुर गांव में खसरा संख्या 407 व 408 पर लगभग 20,000 वर्ग मीटर, खसरा संख्या 471, 472 व 473 पर लगभग 6000 वर्ग मीटर और ग्राम मोरटा में खसरा संख्या 622 में लगभग 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बिना नक्शा स्वीकृत कराए प्लॉटिंग की जा रही थी। ईंटों से चिनाई करते हुए प्लाॅटिंग व सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराव का काम किया जा रहा था। अवैध काॅलोनी में काॅलोनाइजर द्वारा बनाई गई सड़क, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले भी कई बार ऐसी कार्रवाई हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: रिश्वत लेते दरोगा जी को रंगे हाथों पकड़ा, गिन रहे थे 20 हाजर

