दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन तो प्रभावित किया ही है। साथ ही अब सड़कें भी धसने लगी हैं । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में बन रहे एक्सप्रेस एक्स्ट्रा बिल्डर प्रोजेक्ट के सामने अधिक खुदाई होने के कारण सड़क धंस गई। यह सड़क रात करीब 2 बजे धसी यदि दिन में यह हादसा होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। सेक्टर 1 में यथार्थ अस्पताल के पास बिल्डर प्रोजेक्ट बनाने का काम कर रहा है। इस हादसे के कारण कोई जान माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन जमीन धंसने का कारण अधिक खुदाई होना बताया गया है जिसमें बिल्डर ने लापरवाही बरती थी। इससे सीवर और पानी की लाईन भी टूट गई।