Airport Accident: नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Delhi Airport Terminal 1 Roof Collapse) पर आज सुबह 5:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। लोहे के पिलर से बना शेड वहां खड़ी कई कारों के ऊपर आ गिरा लोहे के पिलर में दबने से एक की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। इसके चलते वहां गाड़ियां चपेट में आ गईं। मौके पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची हुई है। इस हादसे में अब तक 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं तो वहीं 1 व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Airport Accident:
टर्मिनल 1 में छत का एक हिस्सा गिरने से इस हादसे में अब तक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अभी भी गाड़ी के अंदर फंसा हुआ था जिसे बाद में बाहर निकाला गया और उसका भी इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। इसकी पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इस हदसे में कई गाड़ियों का नुकसान भी हुआ है।
Airport Accident:
अधिकारियों ने कहा कि छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “टी1 दिल्ली हवाईअड्डे (Delhi Airport) पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”
#6ETravelAdvisory – Due to heavy rains, #DelhiAirport is partially closed, and all flights to/from Terminal 1 stand cancelled. For alternate flight options or a full refund, please visit https://t.co/6643rYe4I7. We'll continue to keep you updated.
— IndiGo (@IndiGo6E) June 28, 2024
आ गया दिल्ली एयरपोर्ट के प्रवक्ता का जवाब
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अधिकारी के अनुसार, आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बने पुराने शेड का एक हिस्सा सुबह 5 बजे के करीब गिर गया। हादसे में कुछ लोगों को चोट आई है, और घायलों को मदद पहुंचाने के लिए बचाव दल काम कर रहा है। इस घटना के चलते, टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं, और यात्रियों के चेक-इन काउंटर भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। हम इस परेशानी के लिए माफी मांगते हैं और किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।
Airport Accident: