Ghaziabad news लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने समस्त पुलिस कर्मियों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित एवं सशक्त करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने पूरे सामूहिक जोश और उत्साह के साथ शपथ ग्रहण कर अपनी जिम्मेदारी को दृढ़ता से स्वीकार किया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस शपथ का उद्देश्य न केवल व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है, बल्कि संपूर्ण बल को देश की एकता और सुरक्षा के लिए समर्पित करना भी है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपेक्षा जताई कि वे सामाजिक शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। इस कार्यक्रम ने पुलिस कर्मियों में राष्ट्रीय एकता और सेवा के प्रति जागरूकता को और मजबूती प्रदान की।
Ghaziabad news

