सैक्टर-19 में चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित महाश्रमदान कार्यक्रम के तहत सैक्टर-19 की आरडब्ल्यूए ने सैक्टर-19 में प्रभावी ढंग से सफाई अभियान चलाया। जिसमें सफाई कर्मचारियों, वर्क सर्किट -2 के कर्मचारियों तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों सहित 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया । सर्वप्रथम सैक्टर -19 के सामुदायिक केंद्र में आरडब्ल्यूए महासचिव लक्ष्मी नारायण ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई । उसके बाद सैक्टर के तीनों ब्लॉकों में घूम-घूम कर सड़कों व बाजारों की सफाई की। 6 बड़े बैगों में कूड़ा इकट्ठा किया तथा सफाई रखने के लिए सभी सेक्टरवासियों को जागरूक किया। नोएडा प्राधिकरण की ओर से वर्क सर्किट -2 के सहायक प्रबंधक अनिल भाटी, सुपरवाइजर सतेंद्र वैसोया, सहायक अरविंद, हरपाल व फिरे सिंह, सफाई सुपरवाइजर पिंकेश व सीवर सुपरवाइजर अजयपाल तथा सैक्टर में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों ने इसमें भागीदारी की तथा आरडब्ल्यूए की ओर से अध्यक्ष आरसी गुप्ता, महासचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष राम कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष एनसी वरुण व डीएस रावत, संयुक्त सचिव वीरेन्द्र गुप्ता, कृष्णा शर्मा व राज कुमार चैहान, सह कोषाध्यक्ष समीर सूर व बीएस चैहान तथा कार्य.सदस्य सविता मेहता, हरजीत मनचंदा, गिरीश गुप्ता, राजेश गुलाटी, गुलशन कुमार, वीपी बंसल, एमएल प्रताप, आरके पंत आदि ने महाश्रमदान पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की ।
यह भी पढ़े : Noida News:पत्रकारों के दम पर अखिलेश यादव भाजपा के गढ में लगाना चाहते हैं सेंध
फोनरवा व नोएडा की सभी आरडब्ल्यूए ने अभियान
महाश्रमदान अभियान के तहत फोनरवा व नोएडा की सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सफाई की। 1 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक अपने अपने सेक्टर/ अपार्टमेंट में अपने नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए श्रमदान करके सफाई आभियान चलाया।
इस अवसर पर महासचिव के के जैन ने कहा, नियमित स्वच्छता अभियान से बीमारियों के प्रसार को कम करने में मदद मिलेगी। जिससे मच्छरों के प्रजनन के आधार खत्म होगा। स्वच्छ वातावरण से जलजनित और वेक्टर-जनित बीमारियों का खतरा भी कम होगा।