Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने की पूजा-अर्चना

Mahashivratri 2025: 

Mahashivratri 2025:  महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना में लीन हैं। दिल्ली में भी इस पावन पर्व पर भक्तों की श्रद्धा देखने को मिली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव का रुद्राभिषेक कर देश और दिल्लीवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी उनके साथ उपस्थित रहे। वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने पहाड़गंज के झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

Mahashivratri 2025: 

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “महाशिवरात्रि भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है। आज सीएम रेखा गुप्ता जी के साथ गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला। हमने भगवान शिव से देश की समृद्धि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति की प्रार्थना की है। साथ ही, दिल्ली के विकास के लिए भी मंगलकामना की है।”

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है और चारों ओर ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे हैं।

Prayagraj Air Quality: प्रयागराज महाकुंभ में नियंत्रित रहा वायु प्रदूषण

Mahashivratri 2025: 

यहां से शेयर करें