Mahashivaratri: महाशिवरात्रि स्नान पर महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू

Mahashivaratri:

Mahashivaratri: प्रयागराज। महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आस्था और विश्वास से ओतप्रोत लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। अनुमान है कि आज 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। आधी रात से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब संगम की ओर बढ़ रहा है, जिससे सड़कों पर जन प्रवाह नजर आ रहा है।

Mahashivaratri:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री सुबह तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।

यात्रा के लिए विशेष प्रबंध
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे, सड़क और हवाई मार्गों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पर 146 विमानों का आवागमन होगा, जबकि 3,550 बसें सड़कों पर यात्रियों को सेवा देंगी। छह अस्थायी बस अड्डों से बसों का संचालन किया जा रहा है, वहीं 750 शटल बसें भी 13 मार्गों पर चलाई जा रही हैं, जिनका बुधवार को कोई किराया नहीं लिया जाएगा। रेलवे ने आपातकालीन प्लान लागू कर दिया है, जिससे स्टेशन जाने वाले मार्गों को डायवर्ट किया गया है। अयोध्या, काशी और चित्रकूट जैसे धार्मिक शहरों से आने वाली ट्रेनों को रिंग रेल से जोड़ा गया है।

सोशल मीडिया पर अभद्र वीडियो अपलोड करने वालों पर कार्रवाई
महाकुंभ में महिलाओं के अशोभनीय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कराया गया है और मेटा कंपनी से उनके संचालकों की जानकारी मांगी गई है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसे ‘नेहा’ नाम से बनाया गया था, पर सबसे अधिक 38 वीडियो पोस्ट किए गए थे। पुलिस ने इस अकाउंट के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

फर्जी वीडियो फैलाने वाले की गिरफ्तारी
मौनी अमावस्या के दौरान भगदड़ की फर्जी खबर फैलाने वाले आरोपी बृजेश कुमार प्रजापति को बांदा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने एक भ्रामक वीडियो वायरल कर महाकुंभ में अफवाह फैलाने का प्रयास किया था। उसे महाकुंभ कोतवाली थाने में पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

महाकुंभ के अंतिम पर्व पर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने में जुटा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे, परिवहन और पुलिस विभाग समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।

Mahashivaratri:

यहां से शेयर करें