Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे ने दशहरे के दिन उद्धव ठाकरे पर ये चलाएं तीर

Maharashtra Politics: आज यानी दशहरे के दिन मराठा आरक्षण पर एकनाथ शिंदे ने सीधे उद्धव ठाकरे पर तीर चलाएं। उन्होंने कहा कि मैं भी मराठा परिवार से हूं और मैं उन्हें अच्छी तरह से समझ सकता हूं। उनकी आरक्षण की मांग उचित है। मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की शपथ लेता हूं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कोई भी गलत कदम न उठाएं, आपका परिवार आपके पीछे है। महाराष्ट्र की राजनीति में दशहरा का दिन शिवसेना के दोनों धड़ों के शक्ति प्रदर्शन का रहा। शिवसेना (यूबीटी) ने विजयदशमी के मौके पर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया तो आजाद मैदान में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने रैली की।

यह भी पढ़े : Noida Police:भागने की फिराक में था 2.33 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने वाला, पुलिस ने एयरपोर्ट से ऐसे किया गिरफ्तार

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर भी बड़ा वार किया। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव कराएं और जनता आपको बताएगी कि असली शिवसेना कौन है? मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव कराने की चुनौती देता हूं। वहीं, मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आजाद मैदान आज आजाद शिवसैनिक जुटे हैं। मुझे यहां भगवा लहर दिख रही है। हमने सत्ता को लात मार दी, लेकिन बाला साहेब के विचार को गिरने नहीं दिया। बाला साहेब के विचार हमारे लिए सब कुछ हैं।

उद्धव ठाकरे ने ऐसे साधा निशाना
उद्धव ने कहा कि रावण शिव का परम भक्त था, फिर भी उसके अहंकार ने उसकी जान ले ली। जब मैं मुख्यमंत्री था तो कभी भी पुलिस से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने के लिए नहीं कहा गया। आज मराठा समुदाय के साथ बर्बरता की जा रही है। मौजूदा सरकार जनरल डायर सरकार है।

यहां से शेयर करें