महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और कहा कि कि उद्धव ठाकरे ने हमारी पीठ में छुरा मारा था। हम उनसे बदला लेना चाहते थे। मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर उन्होंने खुलकर बात की। फडणवीस से पूछा गया कि महाराष्ट्र में सरकार की उठापटक के लिए शिंदे से कब से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि ये हमारी रणनीति है। इसको सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। हम विपक्ष में थे। शिवसेना ने हमारे साथ वादा खिलाफी की थी। उद्धव ने फडणवीस और बीजेपी की पीठ पर खंजर घोंपा था। उन्होंने कहा कि हमारे साथ बेईमानी हुई तो उसका जवाब तो देंगे। इसका क्रेडिट भी उद्धव को जाता है।
उद्धव ने फडणवीस और भाजपा की पीठ पर खंजर घोंपा था। उन्होंने कहा कि हमारे साथ बेईमानी हुई तो उसका जवाब तो देंगे। इसका क्रेडिट भी उद्धव को जाता है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि जो हमारे साथ बेईमानी हुई थी, हम लोगों ने उसका बदला लिया है। मेरे जेहन में बेईमानी का बदला लेने की बात थी। फडणवीस बताया कि उठापटक के बाद जब सीएम को लेकर चर्चाएं थीं, तब मेरे साथ पीसी में कुछ नेता बैठे थे, उनमें तीन चार लोगों को ही पता था कि राज्यपाल को जो पत्र भेजा गया है, उसमें शिंदे को सीएम बनाने लिए प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें पता नहीं था, उनके लिए चैंकाने वाला था। आज सभी लोग मानते हैं कि यह सरकार हमारी है। इसके अलावा भी कई ओर बाते है जो बोली नही जा सकती है।