किसानों की महापंचायत: 11 जून को होने वाली खाप पंचायत में सरकार के खिलाफ फैसला लेंगे

गाजियाबाद । गाजीपुर बार्डर पर चल रही किसानों की महापंचायत रविवार शाम को समाप्त हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बार्डर से हटने का फैसला लिया है। अगली पंचायत 11 जून कोाुजफ्फरनगर जिले के बाजू गांव में होगी। राकेश टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों का एजेंडा हमने अपनी मासिक पंचायतों और बैठकों में शामिल किया है। हमारी हर बैठक में इस एजेंडे पर भी चर्चा होगी। पहलवानों के मुद्दे में खाप पंचायतों का जो भी फैसला होगा, वो मंजूर होगा।

यह भी पढ़े : Weather Update:NCR में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, यें है वजह

 

पंचायत में जा रहे किसानों की गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस से झड़प

इससे पहले बार्डर पर महापंचायत में जा रहे किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। किसान दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पंचायत में शामिल हो जा रहे थे। किसानों को पुलिस ने रोक लिया, जिससे नाराज किसान धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि “जब तक दिल्ली में गिरफ्तार रेसलर रिहा नहीं किए जाते, तब तक किसान गाजीपुर बॉर्डर से नहीं उठेंगे।” वहीं, दिल्ली जा रहे सपा विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने मेरठ में हिरासत में ले लिया है।


ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करें पुलिस: टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि हमें जगह- जगह रास्ते में रोकने की कोशिश हुई। पुलिस और सरकार हिटलर शाही का काम कर रही है। जगह-जगह गाड़ियां तैनात कर रखी हैं। कई जगह किसानों को हाउस अरेस्ट किया गया है। अगर आज से पहले किसी मुकदमे में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हो, तो पुलिस लिखकर दे दे तो हम आगे नहीं बढ़ेंगे। अगर ऐसा नहीं है तो ब्रजभूषण शरण सिंह को भी गिरफ्तार किया जाए।
राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च होता है। संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए था। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें