महागुन मॉडर्न के फ्लैट्स की क्वालिटी पर सवाल मैनहैटन टावर में गिरा प्लास्टर बाल बाल बचे लोग

Noida News: नोएडा में जब फ्लैट्स में प्रीमियम की बात हो है तो महागुन का नाम भी आता है। लेकिन महागुन मॉडर्न (Mahagun Modern) के लो राइज टावर मैनहैटन के तीसरे फ्लोर से सोमवार शाम को छज्जे का प्लास्टर ग्राउंड फ्लोर पर गिर पड़ा, जिससे कई लोग बाल बाल बच गए। गमीनत की बात ये रही कि किसी को चोट नहीं लगी।
बोले फ्लैट मालिक
फ्लैट मालिक दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह फ्लैट पिछले वर्ष ही खरीदा था। उन्होंने यहां अच्छे से अच्छा काम भी करवाया था। सोमवार शाम को तीसरे फ्लोर के छज्जे का प्लास्टर जोरदार आवाज के साथ उनके बरामदे में गिरा। वह उस समय घर से बाहर थे। घर वापसी के बाद देखा तो प्लास्टर के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे हुए हैं जो कि 20 किलोग्राम या इससे अधिक के थे। इससे बरामदे का ग्रेनाइट टूट गया। पौधों को भी नुकसान पहुंचा। यदि कोई व्यक्ति मौके पर होता तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी। जिस वक्त प्लास्टर गिरा उससे एक घंटे पहले ही उनकी 72 वर्षीय मां यहां बैठी थीं। उनकी आठ वर्षीय बेटी यहीं खेलती रहती है। हादसे के बाद पूरा परिवार सहम गया है। उनका कहना है कि इस फ्लैट को खरीदने का मकसद गार्डन व्यू और बरामदा था। लेकिन इस तरह के हादसे के बाद इसका उपयोग होगा या नहीं यह कहा नहीं जा सकता है। अगर भविष्य में किसी तरह का हादसा होता है कि वर्तमान एओए इसकी जिम्मेदार होगी।

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी तक पहुंची समस्याएंः फ्लैट बायर्स का दर्द यूपी सरकार नहीं पीएमओ करेगा खत्म, जानिए क्या उठाया कदम

यहां से शेयर करें