Mahadev Betting App: नोएडा पुलिस की आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, ऐसे टूटेगी जालसाजों की कमर
1 min read

Mahadev Betting App: नोएडा पुलिस की आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, ऐसे टूटेगी जालसाजों की कमर

Mahadev Betting App: देश में महादेव बेटिंग ऐप चर्चाओं का विषय बना है। छत्तीसगढ के सीएम के साथ साथ कई स्टार भी इसकी चपेट में आ चुके है। ऐप के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 18 आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद इन सभी की सम्पति को कुर्क किया जाएंगा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था। इस बेटिंग ऐप के चलते ही कई फिल्म स्टार भी अलग-अलग एजेंसियों की जांच मंे आ चुके हैं। इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।

यह भी पढ़े : Luksar Jail Greater Noida:कैदियों के लिए दीवाली पर बनेंगे बहेतरीन पकवान, जेल में हुई ये तैयारियां

 

बता दें कि महादेव ऐप मामले में जमकर राजनीति हो रही है। भाजपा लगातार छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को घेर रही है। वहीं, मुंबई पुलिस ने इस मामले में महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर समेत 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के एक अफसर के अनुसार 30वें कुर्ला कोर्ट के निर्देश पर भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 420(धोखाधड़ी), 120-बी(षडयंत्र), आईटी एक्ट (साइबर आतंकवाद) और गेंबलिंग एक्ट के तहत रिपोर्ट की गई है। प्राथमिकी के अनुसार आरोपितों ने करीब 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि फॉरेंसिक विश्लेषण और एक कैश कुरियर के बयान से चैंकाने वाला खुलासा हुआ है। एजेंसी के अनुसार महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर्स छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को अब तक 508 करोड़ रुपये दे चुके हैं। एजेंसी ने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है।

भाजपा ने एक शुभम सोनी नामक व्यक्ति का वीडियो जारी किया जिसमें वह कह रहा है कि वह एप का मालिक था और उसके पास छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये देने के प्रमाण हैं। बीते 5 नवंबर को केंद्र ने एक आधिकारिक बयान में बताया था कि ईडी के अनुरोध पर महादेव बेटिंग एप और रेड्डीयन्नाप्रेस्टोप्रो समेत 22 अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। यह कदम छत्तीसगढ़ में महादेव एप और अवैध बेटिंग एप सिंडिकेट के खिलाफ ईडी के छापों के बाद उठाया गया।

यह भी पढ़े : Ayodhya Deepotsav 2023:अयोध्या में फिर बनाया गया रिकार्ड, डबल इंजन सरकार देगी ये सौंगात

 

कैसे काम करती है महादेव एप
महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए आॅनलाइन खेलने का बहेतरीन एप है। यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है। इसके साथ ही एप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी।

यहां से शेयर करें