Maha Kumbh: लखनऊ। प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शाम 5:15 बजे तक यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशन खचाखच भरा हुआ था, और सभी की नजरें ट्रैक पर जमी थीं। जैसे ही गंगा गोमती एक्सप्रेस दूर से नजर आई, यात्रियों में हलचल मच गई। ट्रेन के रुकते ही लोग बोगियों में चढ़ने के लिए टूट पड़े।
Maha Kumbh:
ट्रेनों में जगह नहीं, बसों का सहारा
लखनऊ से प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ा। उत्तर प्रदेश रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए 185 अतिरिक्त बसें चलाईं। जिन्हें ट्रेनों में जगह नहीं मिली, वे आलमबाग टर्मिनल से बसों द्वारा प्रयागराज रवाना हुए। हालांकि, बस अड्डे पर ट्रेन स्टेशन जैसी मारामारी देखने को नहीं मिली।
स्पेशल ट्रेनों में भी कन्फर्म सीट नहीं
महाकुंभ जाने वाली नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग खुलते ही फुल हो गई। शनिवार को प्रयागराज के लिए छह स्पेशल ट्रेनें रवाना हुईं, लेकिन इनमें भी स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल सके।
उत्तर रेलवे प्रशासन ने कुंभ के मद्देनजर छह स्पेशल ट्रेनें चलाईं, लेकिन इनमें भी सीटों के लिए मारामारी दिखी। वहीं, त्रिवेणी एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रही, जबकि रविवार को यह ‘रिग्रेट’ श्रेणी में चल रही है। अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट लंबी बनी हुई है। बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी और गंगा गोमती एक्सप्रेस में भी सीटों की भारी किल्लत रही।
महिला कोच में पुरुषों का कब्जा
स्टेशन पर अव्यवस्था इस कदर हावी थी कि महिला कोच में पुरुषों ने कब्जा कर लिया। महिलाओं को अंदर घुसने में कठिनाई हुई, और कई महिलाएं बाहर ही रह गईं। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने कुछ महिलाओं को सीटों पर बैठाया। यही हाल दिव्यांग कोच का भी रहा, जहां यात्रियों की भीड़ ने दिव्यांगों को चढ़ने से रोक दिया।
खिड़कियों से घुसने की होड़
ट्रेन में सीट पाने के लिए यात्रियों की इतनी होड़ थी कि लोग खिड़कियों से अंदर घुसने की कोशिश करते नजर आए। गंगा गोमती एक्सप्रेस में हालात इतने खराब थे कि न केवल महिलाओं और दिव्यांगों, बल्कि गार्ड के कोच तक में यात्रियों ने कब्जा कर लिया। गार्ड को अंततः जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को बुलाकर कोच खाली करवाना पड़ा।
प्रयागराज में महाकुंभ का आकर्षण बढ़ता जा रहा है, लेकिन लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अव्यवस्था और भीड़ के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Railway Station Stampede: रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को मिलेंगे 2.5 लाख
Maha Kumbh: