माफिया अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर Supreme Court में याचिका

 

Supreme Court: उत्तर प्रदेश सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आज माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के प्रयागराज (Prayagraj) स्थित घर को बुलडोजर से गिराया गया। इसी घर में अतीक का परिवार किराए पर रहता था। जफर के घर से तलवार, पिस्टल और राइफल भी मिली है। इस सबके बीच अतीक की पत्नी की और से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली गई। अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

Supreme Court: इसमें अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। वकील ने अतीक की सुरक्षा पर सवाल उठाए।अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने कहा, श्आज जो मकान चकिया में 297-205 ध्वस्त किया जा रहा है वो बेनामी संपत्ति नही है। ये मकान जफर अहमद खान का है। जफर मूलतः बांदा का रहने वाला है। इस मकान को 7 जनवरी 2021 को जफर के पिता ने अपने धन से खरीदा था। इसके ठीक सामने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का मायका है।

यह भी पढ़े:Noida News:अब फ्लैट की रजिस्ट्री की नौ टेंशन,जानें कैसे

Supreme Court: धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में जफर के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर लगाकर गिराया। इस घर की मार्केट वैल्यू करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अतीक का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर ने ही उसके परिवार को यहां पनाह दी थी। अतीक अहमद का चकिया स्थित मकान गिराए जाने के बाद वो अपने मायके में ही रह रही थीं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जफर अहमद से इस मकान को किराए पर लिया था। शाइस्ता और उनका परिवार इसी मकान में 2021 से रह रहा था।

यहां से शेयर करें