M3M बिल्डर का मालिक मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार,बायर्स के फंस सकते है करोड़ों रुपए
1 min read

M3M बिल्डर का मालिक मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार,बायर्स के फंस सकते है करोड़ों रुपए

गुरुग्राम के जाने-माने बिल्डर M3M ने नोएडा में लग्जरी फ्लैट प्रोजेक्ट लॉन्च किया तब से ही वह विवादों में चल रहे हैं। अब M3M मलिक रूप बंसल को ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा में करोड़ों रुपए देकर M3M प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वाले लोगों की सांस अटक गई है, क्योंकि उनके करोड़ों रुपए भी अब अटक गए हैं। प्रोजेक्ट कब बनेगा कब एनओसी मिलेगी क्या होगा क्या नहीं इसको लेकर बायर्स की बेचैनी बढ़ती जा रही है। M3M बिल्डर के ठिकानों पर ईडी की कई टीमों ने छापेमारी की थी।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: इंस्पेक्टर-दरोगा निकले लुटेरे, 50 किलो चांदी बरामद

 

महंगी महंगी गाड़ियां भी बरामद की गई थी। आखिरकार बेनामी संपत्ति के सबूत मिलने के बाद बिल्डर को आज गिरफ्तार कर लिया गया। नोएडा में आलीशान दफ्तर बनाकर फ्लैट बेच रहे। M3M पर पहले भी कार्यवाही की तलवार लटक चुकी है। मालूम हो कि बिल्डर ने नोएडा में प्रोजेक्ट लांच किया था। इसके बाद आरोप लगने लगे कि बिना किसी एनओसी के ही काम किया।

यहां से शेयर करें