Luksar Jail Greater Noida:गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार में दीवाली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार जेल में खीर-पूड़ी और सब्जी समेत कई अन्य व्यंजनों के साथ दीवाली मनाई जाएगी। वहीं, जेल परिसर को बहेतरीन लाइटों सजाने के साथ साथ 3500 दीये भी मंगाए गए हैं। रविवार शाम यानी दीवाली के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों की ओर से कैदियों को मिठाई बांटने की भी योजना है।
यह भी पढ़े : Ayodhya Deepotsav 2023:अयोध्या में फिर बनाया गया रिकार्ड, डबल इंजन सरकार देगी ये सौंगात
जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक कि बंदियों के इस बार खीर-पूड़ी और सब्जी बनाई जाएगी। इसके लिए कुछ विशेष बंदियों को जिम्मेदारी दी है। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों के इस बार खीर-पूड़ी और सब्जी बनाई जाएगी। इसके लिए कुछ विशेष बंदियों को जिम्मेदारी दी है। शाम को कुछ जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाएंगे और बंदियों को बुराई त्यागने के लिए अपील की जाएगी।