Greater Noida News। ग्रेटर नोएडा के किसान नेताओं ने लुहारर्ली टोल प्लाजा पर पहुंचकर अपनी मांगों को मनाने के लिए अधिकारियों से की वार्ता। लुहारली गेट पर लगे कैमरे व फास्टैग स्कैनर को हटाने की मांग व स्थानीय समस्या को लेकर टोल मैनेजमेंट को चेतावनी दी।
बिन्नू अधाना किसान नेता राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनने के बाद जगह-जगह स्वागत हुआ जिसके बाद टोल पर पहुंचे एसीपी थाना प्रभारी की वार्ता के बाद अधिकारियों ने 24 घंटे में लुहारर्ली गेट से कैमरे स्कैनर को हटाने का वादा किया। किसान नेता व भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।