दिल्ली से बन रही लखनऊ की रणनीति, आखिर ऐसा क्या हुआ जो भाजपा नेता सीएम योगी के खिलाफ़ उठा रहे सिर

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सब कुछ सही दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा लगने लगा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल कहीं बात सच होने वाली है। दरअसल अरविंद केजरीवाल चुनाव के दौरान कहा करते थे कि लोकसभा चुनाव में निपटने दीजिए, यूपी से योगी आदित्यनाथ को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब ऐसा ही दिखने लगा है। लखनऊ के लिए दिल्ली से रणनीति बनाई जा रही है। लगातार एक एक कर उत्तर प्रदेश में भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं नेताओं ने सीएम योगी के खिलाफ़ सिर उठाने शुरू कर दिए हैं। भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश को लेकर बैठक की। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शामिल हुए। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान से पार्टी के अंदर सियासी आग बढ़ती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं को पार्टी के अंदर मची हलचल को शांत कैसे किया जाए, सरकार और संगठन के बीच खींची तलवार कैसे सही की जाए, इस पर चर्चा की है। आज केशव प्रसाद मौर्या ने एक्स पर लिखा है कि संगठन सरकार से बड़ा है कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं कार्यकर्ता ही गौरव। इन बयानों से आप समझ सकते हैं अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का क्या भविष्य है। लगातार विधायक और एमएलसी वी अपनी ही सरकार के खिलाफ़ होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: karnataka News: कर्नाटक के प्राइवेट कंपनियों में लोकल को मिलेगा 100% आरक्षण

बता दें कि कुछ ही दिन पहले भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया, उसके बाद खुद को कार्यकर्ता कहा। इसके बाद अब दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह सारे घटनाक्रम यह बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश भाजपा में कुछ बड़ा होने वाला है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौय दिल्ली आए या बुलाए गए

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीते दिन यानी मंगलवार को दिल्ली आए या बुलाए गए पर चर्चा हो रही है। उन्होंने भाजपा के जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी से भी मुलाकात की। हालांकि, किस मसले पर बातचीत हुई यह कुछ पता नहीं चल पाया, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
यूपी में आखिर चल क्या रहा है इसको लेकर जनमानस में कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे पहला सवाल यह की केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली आने का कारण क्या है? उनकी जेपी नड्डा से क्या बातचीत हुई? कहीं ऐसा तो नहीं की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी से नाराज चल रहे हैं?

यहां से शेयर करें