Lucknow/Noida News: 36वें स्थापना दिवस पर ‘कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि

Lucknow/Noida News: उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार), लखनऊ के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर 22 जुलाई को भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के सभागार में पूर्वाह्न 11:00 बजे से “कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी” का आयोजन किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का विषय ‘विकसित कृषि-विकसित उत्तर प्रदेश/2047’ निर्धारित किया गया है, जो प्रदेश में कृषि क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रित है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि सत्र की अध्यक्षता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (उद्यान) दिनेश प्रताप सिंह और राज्यमंत्री (कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान) बलदेव सिंह औलख विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की कृषि को आत्मनिर्भर, टिकाऊ और तकनीक-समर्थ बनाने की दिशा में एक प्रेरक पहल है।

Bangladesh plane crash: माइलस्टोन कॉलेज में दर्दनाक हादसा, 19 लोगो की मौत, 160 लोगो से अधिक घायल

यहां से शेयर करें