Lucknow News: बेलेरो 30 फीट नीचे गिरी, तीन की मौत

Lucknow News: लखनऊ में जोरदार सड़क हादसा हो गया है। यहां बेकाबू बोलेरो रेलिंग तोड़ते हुए पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे जा गिरी । इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े:Noida News: डीएम सुहास एलवाई आज जाएंगे स्पेन

Lucknow News: सभी बोलेरो सवार अयोध्या से शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना देर रात एक बजे हुआ।क्ब्च् ने बताया कि जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां दो अन्य युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रांशु शुक्ला, अमित कुमार और राजकुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान हर्ष शुक्ला के रूप में हुई। सभी लोग लखनऊ के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी। जिसे ड्राइवर से कंट्रोल ना होने की वजह से डिवाइडर पर चढ़ी।

यह भी पढ़े:Ghaziabad: दोस्त के साथ मिलकर चोरी की खुद की ऑडी कार ,जानें कैसे

Lucknow News:  उन्होंने बताया कि घायल और मृतकों के परिजनों की सूचना दी गई है। ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम पर है। हादसे के वक्त वह भी गाड़ी में था। हादसे के चलते कुछ देर के लिए वाहनों को फ्लाईओवर से जाने नहीं दिया गया। हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था। स्पष्ट नहीं है। घायल हर्ष का इलाज चल रहा है।

यहां से शेयर करें