Lucknow News: नवाबों के शहर में आम लोगों ने ही लूट लिया आम

Lucknow News: लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 4 से 6 जुलाई 2025 को आयोजित तीन दिवसीय आम महोत्सव के अंतिम दिन प्रदर्शनी में रखे आमों को ही आम लोगो ने लूट मच दी। प्रदर्शनी के आम केवल प्रदर्शन के लिए थे, जबकि बिक्री के लिए अलग से स्टॉल्स बनाये गए थे जहाँ पर आमों की बिक्री हो रही थी। जैसे ही समापन का समय नजदीक आया और भीड़ बेकाबू हो गई, लोग पॉलीथीन, बैग, और अन्य सामान में आम भरकर ले जाने लगे, जिसकी वजह से आम लूट रहे लोगो के बीच अफरा-तफरी मच गई। आयोजकों और प्रशासन की ढिलाई के कारण स्थिति अनियंत्रित हो गई, और सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति ने आम लोगो को आम लूटने का अच्छा मौका दिला दिया और लखनऊ वालो ने मौके को अच्छी तरह से भुना भी लिया। और यह लूट कांड का वीडियो सोशल मीडिया और तस्वीरों में लोग आम लूटते देखे जिनका वीडियो आम लूटते वायरल ही गया। इस घटना को नवाबों के शहर की तहज़ीब के खिलाफ शर्मनाक बताया गया।

Jharkhand News: मुहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर आयोजकों और स्थानीय लोगो में विवाद

यहां से शेयर करें