नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिस पर आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता। लेकिन हकीकत है, दरअसल मामला दो बच्चों की मां और एक युवक के बीच प्रेम प्रसंग का है। जब युवक दूसरी युवती से शादी करने के लिए घर गांव जाने की बात कर रहा था, तो महिला ने उसे विरोध करके रोकने की कोशिश की। इसी पर इस युवक ने साजिश के तहत महिला को आरजे विला ओयो रूम में बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से इटावा निवासी राजेंद्र बाबू छीजारसी गांव की चोटपुर कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी अनीता और दो बेटों के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा 18 साल का है छोटा 13 साल का है। आरोपी सोनू इटावा के काठमांडू का रहने वाला है। लेकिन वह नोएडा में बहलोलपुर में मकान किराए पर लेकर काफी समय से रह रहा है। राजेंद्र की पत्नी अनीता और सोनू की मुलाकात कुछ वर्षों पहले एक शादी में हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातचीत होते होते मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। सोनू ने अनीता को नोएडा बुलाने के लिए पूरी साजिश रची, जिसके तहत उसके पति राजेंद्र बाबू को यह एक कंपनी में काम दिलवाया। सिलाई की कंपनी में हेल्पर की नौकरी दिलाने के बाद सोनू ने अनीता को भी वही काम पर लगवा दिया। धीरे-धीरे सोनू और अनीता एक दूसरे से मिलते रहे।
यह भी पढ़े: नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जरा हो जाएं सावधान
हालांकि कुछ समय बाद पति राजेंद्र दोनों के मिलने पर विरोध जताने लगा। अब सोनू की शादी होने वाली थी जिसको लेकर सोनू अपने घर यानी गांव जा रहा था। लेकिन अनीता ने विरोध किया। पुलिस के मुताबिक अनीता के सिर और चेहरे पर गहरी चोट के निशान है। जिससे लगता है कि पहले दोनों के बीच हाथापाई हुई। उसके बाद होटल में ही कैची से सोनू ने वार कर अनीता की हत्या कर दी। होटल के बाथरूम में शव देख होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। बाथरूम में खून ही खून था जिसे धोने का सोनू ने पूरा प्रयास किया। अब पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी शादी 3 मई को होनी थी देखना यह है कि क्या सोनू अब शादी कर पाएगा?