यूपी के महराजगंज में श्यामदेउरवा क्षेत्र के चौपरिया गांव में रविवार का रात प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसे प्रेमी की हत्या हो गई। घंटो तलाशी के बाद पुलिस लाश बरामद कर सकी। बोरे में भरकर भूसे के ढेर में पाया शव। पुलिस ने सात आरोपियों पर हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर चार लोगो हिरासत में लिया है। गांव में पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गी है।
पुलिस की प्रारम्भिक जांच के अनुसार हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग से जुड़ती नजर आ रही है। चोपरिया निवासी 35 वर्षीय सुनील शर्मा नाम का युवक गांव की एक युवती से मिलने रविवार की रात दस बजे उसके घर में चला गया था। युवती की शादी तय है,जबकि सुनील शादीशुदा था। अंदेश जताया जा रहा है कि युवक के घर में घुसने की आहट युवती के परिजनों को हो गई थी। इसके बाद घर के अंदर ही लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। सोमवार सुबह सुनील के गायब होने की सूचना पर परिजनों ने युवती के घर वालों पर आशंका जताई। थोड़ी देर में श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घुघली,भिटौली व पनियरा थाना से भी पुलिस बल बुलाई गई।
प्रभारी एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि श्यामदेउरवा थाना में रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी। प्रारम्भिक जांच में घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ती दिखाई दे रही है। जांच कराई जा रही है।