shikohabad news : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव की घोषणा से पूर्व एसडीएम व सीओ ने शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण से शस्त्र लाइसेंस दुकानदारों में हड़कंप मच गया । एसडीएम ने सभी शस्त्र विक्रेताओं से अपने समस्त अभिलेख ठीक रखने के निर्देश दिए।
सोमवार को एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर धर्म गन हाउस, कृष्णा गन हाउस का निरीक्षण किया। कृष्णा गन हाउस पूर्व से बंद चल रहा है। वही शस्त्र विक्रेताओं के अभिलेख को चेक किया। एसडीएम के निरीक्षण से शस्त्र विक्रेताओं में हड़कंप मच गया । इधर एसडीएम मिश्रा ने सभी शस्त्र विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने अभिलेख दुरुस्त रखें। खरीद, बिक्री व लाइसेंस जमा करने में नियमानुसार कार्य करें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।