वारदाते हो और तत्काल सबंधित कोतवाल पर कार्रवाई हो जाए तो अपराधों पर अंकुश लग सकता है। कारण है कि कोतवाल अपने क्षेत्र में सर्तकता से काम करेंगे और गश्त भी प्रभावशाली रहेगी। यही कारण है कि थाना बादलपुर क्षेत्र में लूट की वारदात होते ही कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एक्शन में आ गई। अपराधों पर लगाम न लगा पाने वाले बादलपुर कोतवाली के प्रभारी रविंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर की इस कार्रवाई से पूरे जिले के थानेदारों में डर का माहौल है।
यह भी पढ़े : योगमय हुआ नोएडाः स्मृति ईरानी के साथ सेकड़ों लोगों ने किया योग
बताया जाता है कि यह एक्शन दो दिन पहले हुई 4 लाख 60 हजार रुपये की लूट के मामले में लिया गया है।दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग सहमे हुए थे। वारदात के 48 घंटे बाद भी अपराधियों का कोई सुराग न मिलने से भी पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही थी। आखिर, यह मामला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सामने पहुंचा। उन्होंने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया और बादलपुर कोतवाली के प्रभारी रविंद्र कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि अपराधों की रोकथाम में किसी भी स्तर पर लापरवाही और उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कमिश्नर के इस एक्शन से दूसरे कोतवाल भी अपनी ढीली कार्यशैली को बदलने पर मंजबूर हो जाएंगे। नही तो उन्हें अपनी कुर्सी गवानी होगी।