गौर से देख लीजिए इस कोठी को, इसी में बनाई जाती थी न्यूड फ़िल्में, क्या मालिक भी होगा गिरफ्तार

Noida Porn Video Case: ईडी की कार्रवाई के बाद नोएडा पुलिस में कई प्रकार की चर्चाएं होने लगी है। दरअसल, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अर्तगत सेक्टर 105 स्थित सी-234 कोठी में न्यूड फिल्में बनाई जा रही थी। यहां उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव के विदेशी फंडिंग पर पोर्न साइट को कंटेंट उपलब्ध कराने का पर्दाफाश होने पर नोएडा पुलिस भी हरकत में आ गई। अब डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने टीम के साथ अपने स्तर से मामले की जांच की। ये कोठी दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के नाम हैं।

गिरफ्तारी के बाद कोठी में लगा ताला
ईडी ने शुक्रवार को आरोपित दंपती की गिरफ्तारी के बाद उस ताला लगवा दिया था। ईडी की कार्रवाई के चलते पुलिस ने फिलहाल घर का ताला नहीं खुलवाया है। आरोपित दंपती यहां पिछले पांच-छह वर्षों से किराए पर रहे थे। हैरत की बात की आसपास किसी को खबर न हो सकी।

बताया जा रहा है कि ये दंपति एओए या आसपास लोगों से कभी ज्यादा वास्ता नहीं रखा था। इसी वजह से सेक्टर वालों को भी उसकी करतूत की जानकारी नहीं हो सकी। एओ के पदाधिकारी और निवासी हैरान है कि दंपती यहां गोपनीय तरीके से इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहा था।
जानकारी मिली है कि दंपती पांच वर्षों से पोर्न साइट को कंटेट उपलब्ध करा रहे थे। वह अलग-अलग युवतियों को अपनी कोठी में बुलाते थे। ईडी को यह जानकारी मिली है कि दंपती साइप्रस स्थित टेक्नियस लिमिटेड कंपनी से किसी शख्स के जरिए जुड़े थे, जो पोर्न वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपनी वेबसाइट में अपलोड करते हैं।
करोड़ों रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग मिली
बता दें कि दंपती ने बैंक नियमों में भी हेराफेरी कर नेशनल कोड को गलत तरीके से प्रस्तुत कर विदेशी कंपनियों से अवैध धन का लाभ लिया। हालांकि, ईडी ने दंपती के घर पर छापा मारकर 15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग मिलने का दावा किया है।

 

यह भी पढ़ें: Noida: श्रीजी गौ सदन के अध्यक्ष बने विकास अग्रवाल, जानिए कैसे काम करती है संस्था

यहां से शेयर करें