Lok Sabha Elections: विपक्षी ठगबन्धन का लक्ष्य, कुछ का साथ कुछ का विकास है : केशव प्रसाद माैर्य

Lok Sabha Elections:

Lok Sabha Elections: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां कहा कि विपक्षी ठगबन्धन का लक्ष्य, कुछ का साथ कुछ का विकास है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री व भाजपा का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है।

Lok Sabha Elections:

एक प्रेसवार्ता में मौर्य ने कहा कि इंडी गठबंधन का प्रयास है भ्रष्टाचारियों को बचाओ, वहीं एनडीए सरकार का प्रयास है कि देश से भ्रष्टाचार मिटाओ। श्री मौर्य ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की एकतरफ़ा लहर चली रही है, उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट तथा देश में 370 से अधिक सीटें भाजपा जीत रही है, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कांग्रेस, सपा, आप व बसपा हार मान चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल जैसे प्रदेश में भाजपा के दस विधायक निर्विरोध चुने गए हैं इसी से पता चलता है कि पूरे देश में वातावरण मोदीमय है। ग़ाज़ियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल के साथ भाजपा का गठबंधन प्रदेश में नये आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला,लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल, खोड़ा की पूर्व चेयरमैन रीना भाटी , महामंत्री पप्पू पहलवान सुशील गौतम गोपाल अग्रवाल, लोकसभा विस्थारक अंकित शर्मा, पिलखुवा अध्यक्ष विभु बंसल, लोकसभा मीडिया प्रबन्धन से सरदार एसपी सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, नीरज गोयल, जय कमल अग्रवाल, डॉक्टर नमित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

Lok Sabha Elections:

यहां से शेयर करें