भाजपा समर्थित अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो चुनाव आयोग में करनी पड़ेगी शिकायत: शिवपाल
Lok Sabha Elections: बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बदायूं लोकसभा प्रत्याशी ने बुधवार को डीएम से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा। पत्र में कहा कि उनके बयान के वीडियो को सत्ताधारी तोड़मरोड़ के सोशल मीडिया पर वायरल कर छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से कार्यवाही नहीं की गई तो चुनाव आयोग में शिकायत करनी पड़ेगी।
Lok Sabha Elections:
डीएम को पत्र देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज डीएम से मिलकर कुछ भाजपा समर्थित अधिकारियों व लोगों की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित लोग व अधिकारी ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, जिला पंचायत सदस्य सहित तमाम लोगों पर दवाब डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नवरात्र शुरू हो गए हैं। 15 अप्रैल को नामांकन कराया जाएगा। बेटे आदित्य यादव के चुनाव लड़ने पर कहा कि चुनाव चाहे मैं लडूं या आदित्य लड़ें, कुल मिलाकर पार्टी चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को सब पता चल जाएगा।
वहीं शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान पर कहा कि भाजपाई झूठ बोलते हैं। यह राजनेता है, यह फ़िल्मी स्टार नहीं है,यह कभी फेल नहीं होते। मैंने तो ऐसा समय भी देखा है कि भाजपा सत्ता में कई बार आई और पता नहीं चला कि सत्ता से कहां चली गई। वहीं उन्होंने अपर्णा यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि अभी तक तो उन्हें कुछ मिला नहीं। भाजपा हमेशा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है, हमेशा अपमानित करती है। बीजेपी सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्य को लेकर कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं, वह हमें समर्थन दे रही हैं। संघमित्रा मौर्य हमारे साथ रहेंगी। निश्चित ही वह हमारा साथ देंगी।
Yamuna Authority: निवेश के लिए जापान जाएंगे यमुना प्राधिकरण के अफसर, मेडिकल डिवाइस पार्क होगा हिट
Lok Sabha Elections: