Lok Sabha Elections: राजग के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, ले सकते हैं पीएम पद की शपथ

Lok Sabha Elections:
  • राष्टपति ने राजग घटक दलों को कल बुलाया

  • संसदीय दल की बैठक में होगा मंत्रियों का फैसला

Lok Sabha Elections: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के लिए हुए चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने पर नरेन्द्र मोदी के 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार मोदी के साथ-साथ उसी दिन केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के भी शपथ लेने की संभावना है। इससे पूर्व राजग के नेताओं की बैठक में मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया।

Lok Sabha Elections:

बैठक में सभी दलों के नेताओं ने पूरी एकजुटता दिखाई। बुधवार सुबह यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें सत्रहवीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में मोदी ने मंत्रियों के साथ लोकसभा चुनाव के परिणामों तथा राजग को बहुमत मिलने के बाद सरकार के गठन पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने राष्टÑपति भवन पहुँचकर राष्टपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपकर कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश की। तत्पश्चात राष्टÑपति ने 17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी। बता दें कि 17 लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होना है। 18th Lok Sabha

एन फैक्टर किंग मेकर
चूंकि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में वह आंध्र प्रदेश में 16 सीटें जीतने वाले तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडु और बिहार में 12 सीटें जीतने वाले जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार पर निर्भर रहेगी। इसके चलते अब एन फैक्टर यानी नीतीश और नायडू सरकार बनाने में ये किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे। सूत्रों के अनुसार तेदेपा की प्राथमिकता आन्ध्र प्रदेश और जदयू की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना है।

Amazing suspense: फ्लाइट से उतरते ही नीतीश बोले- सरकार तो बनेगी

Lok Sabha Elections:

यहां से शेयर करें