-
स्वागत के रंग बिरंगे अदभुद नजारे से पीएम मोदी हुए गदगद
-
जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा
-
रोड शो में मुख्यमंत्री योगी, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग भी रहे शामिल
Lok Sabha Elections: गाजियाबाद। हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में देश के प्रधानमंत्री के रोड शो में शहर की जनता का उत्साह देखने लायक था । पीएम मोदी रोड शो में अपने निर्धारित समय के अनुसार शाम 5:30 बजे पहुंचे और उनका स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 15 मिनट पहले स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी के रोड शो में पहुंचने पर उनके साथ रथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ,केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ,भाजपा के गाजियाबाद लोकसभा के प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद रहे । पूरे मंत्रोपचार के साथ दूधेश्वर नाथ पीठ के महंत नारायण गिरी ने गुरुकुल के शिक्षार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में आगमन पर स्वागत अभिनंदन का शुभारंभ हुआ। क्षेत्र की जनता व स्थानीय कार्यकतार्ओं ने पुष्प वर्षा कर मोदी, योगी जिंदाबाद और फिर एक बार 400 पार के नारों के साथ शानदार स्वागत किया। शहर के लोगों , व्यापारियों में तथा अलग-अलग समाज के सभी वर्गों में पीएम मोदी के रोड शो में आकर स्वागत करने की उमंग का नजारा कुछ अलग ही था ।
Lok Sabha Elections:
रोड शो में रंग बिरंगी झांकियों को देख गदगद हुए मोदी
पीएम मोदी रोड शो के दौरान स्वागत के स्वरूप में झांकियों के जरिए ,सनातन का रंग, अयोध्या की आस्था का रंग, पूर्वांचल,उत्तराखंड, बंगाल, पंजाब के रंग,एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी की गुलाबी पुष्प वर्षा का रंग, व्यापारी ,किसान, खिलाड़ी, युवा, लखपति दीदी का रंग,लाभार्थी, अल्पसंख्यक समाज के रंग जैसे अनेकों रंग में रंगी झाँकियाँ देख पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते हुए गदगद दिखाई पड़े।
एक्स पर बोले पीएम
पीएम ने अपने ट्वीट (एक्स) में कहा कि आने वाले वर्षों में हम गाजियाबाद के लिए और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। हमारा फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ परिवहन सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर रहेगा, जिससे यहां के लोगों का जीवन ज्यादा से ज्यादा आसान हो। हम चाहते हैं कि गाजियाबाद के हमारे युवा साथी अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराएं और विकसित भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।
Lok Sabha Elections: