Lok Sabha Elections: BJP की पहली सूची तैयार, कहां से किसे मिलेगा टिकट
1 min read

Lok Sabha Elections: BJP की पहली सूची तैयार, कहां से किसे मिलेगा टिकट

Lok Sabha Elections: नई दिल्ली । बीजेपी ( BJP ) की केंद्रीय चुनाव कमेटी ( Central Election Committee ) की बैठक गुरुवार 29 फरवरी रात को पार्टी कार्यालय दिल्ली में हुई। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम भी शामिल हो सकते हैं। मोदी की अध्यक्षता में हुई ये बैठक ( BJP Central Election Committee meeting ) लगभग चार घंटे तक चली।

Lok Sabha Elections:

भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक में पहली लिस्ट को लेकर जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक यूपी में भाजपा सहयोगी दलों के लिए आधा दर्जन सीटें छोड़ सकती हैं. इतना ही नहीं, पहली लिस्ट में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित करीब 30 नामों पर मुहर लग सकती है, जिस पर बैठक में चर्चा हुई. पहली लिस्ट में ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटें होंगी.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति में तेलंगाना पर भी काफी चर्चा हुई. तीन सिटिंग सांसदों को इस बार फिर दोबारा टिकट दिए जाने की संभावना है. पहली सूची में तेलंगाना से 4-5 नामों के घोषणा की उम्मीद है. माना जा रहा है कि जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार, अरविन्द धर्मपुरी को दोबारा टिकट मिल सकता है. वहीं, पश्चिम बंगाल में आधे से ज्यादा निवर्तमान सांसदों को टिकट मिल सकता है. इसमें जगन्नाथ सरकार, लॉकेट चटर्जी, दिलीप घोष, सुकांतो मजुमदार प्रमुख हैं. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा, केरल से भाजपा 5-6 उम्मीदवारों का नाम का ऐलान कर सकती है.

सीईसी बैठक में मौजूद रहे ये नेता
केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए कई राज्यों के सीएम दिल्ली पहुंचे थे ( Lok Sabha elections )। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत कई अन्य शामिल थे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी नेता प्रह्लाद पटेल और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए थे। उनके साथ एमपी की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई।

17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा
केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक के बाद पार्टी की 17 राज्यों की 155 सीटों पर चर्चा हुई। खबरें है कि बीजेपी कैंडिडेट की लिस्ट 1 या 2 दिन में आ सकती है। इसके अलावा बैठक में पार्टी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर भी मंथन किया।

Lok Sabha Elections:

यहां से शेयर करें