लोकसभा चुनाव 2024 : क्या भाजपा मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा पर रखेगी भरोसा!

Gauttam Budh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीति गरमती जा रही है। विपक्षी दलों के साथ प्रतिस्पर्धा तो एक अलग बात है लेकिन भाजपा में अब अंदर ही अंदर गुटबाजी शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए हो रहा है मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा का टिकट डगमगाता हुआ नजर आ रहा है। पार्टी के कई नेता कहते हैं कि एज फैक्टर के चलते हो सकता है कि इस बार शीर्ष नेतृत्व डॉ महेश शर्मा को चुनावी मैदान में न उतरे। इसी के चलते नवाब सिंह नगर, गोपाल कृष्ण अग्रवाल के साथ-साथ भाजपा में कई चेहरे सक्रिय हो गए हैं।

यह भी पढ़े : सांसद-विधायक के बहकावे में नही आएंगेः अब नोएडा प्राधिकरण को घेरने की तैयारी में किसान

 

नवाब सिंह नागर कई बार विधायक रहे है और यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके है। वह अपनी मजबूती से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है। क्या होगा और क्या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। मगर जिस तरह से टिकट को लेकर गुटबाजी शुरू हुई है, उससे साफ जाहिर की कहीं ना कहीं से यह बात चली है कि मौजूदा सांसद डॉ महेश शर्मा का इस बार पार्टी के नेताओं आशीर्वाद ही देंगे। उनको टिकट मिलेगा या नहीं फिलहाल टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन जिले के भाजपा नेता अपने-अपने आकाओं के यहां हाजिरी लगा रहे है। वही पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह की सरकार के साथ साथ जनता में बहेतरीन छवि है। वे भी पिछले कुछ दिनों से लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए है। अलग अलग गांवों में जाना और लोगों से वर्ता करने में वे काफी आगे दिखाई देने लगे है। ऐसे पढाई में मामले में बीएन सिंह डाॅ महेश शर्मा को सीधी चुनौती दे सकते है।ं

यहां से शेयर करें