Lok Sabha Elections: भाजपा-आप प्रत्याशियों समेत 15 ने किए नामांकन

Lok Sabha Elections:
  •  2 दिन में कुल 26 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 30 नामांकन पत्र

Lok Sabha Elections: नई दिल्ली । नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार सहीराम पहलवान ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने नई दिल्ली से राधे श्याम शर्मा को डमी प्रत्याशी के तौर पर उतारा है। उन्होंने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कुल 13 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज सहित तीन महिला प्रत्याशी हैं।

Lok Sabha Elections:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, भाजपा के डमी उम्मीदवार ने दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। साथ ही, चांदनी चौक से एक पंजीकृत (गैर मान्यता प्राप्त) दल के एक उम्मीदवार ने भी दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सातों सीटों पर उम्मीदवारों ने नामांकन किए। इनमें नई दिल्ली से चार, चांदनी चौक से तीन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीन, पश्चिमी दिल्ली सीट से दो और उत्तर पश्चिम, दक्षिण व पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। राजधानी में नामांकन भरने की अंतिम तिथि छह मई है। सात मई को नामांकन की जांच की जाएगी और नौ मई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ईडी से पूछे सवाल

Lok Sabha Elections:

यहां से शेयर करें