Lok Sabha Election: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, कन्नौज में सपा के आरोप के बीच मतदान की रफ्तार, जानें क्या है हाल
Lok Sabha Election: चौथे चरण के मतदान के बीच आज उत्तर प्रदेश में 13 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। चैथे चरण में 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लखीमपुर खीरी की निघासन तहसील के अहलाबाद बूथ संख्या 61 में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है। लाइन में लगे मतदाता थक गए तो सुस्ताने के लिए बैठ गए। यह मतदान करने का जोश है जो इन्हें लाइन में काफी देर लगने के बाद भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। सपा ने मतदान को लेकर कई आरोप लगाए है जबकि एक सिपाही पर सपा को मतदान कराने के आरोप भी लग रहे है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़े : Delhi Election: केजरीवाल ने दी 10 गारंटी, बिजली, पानी रोजगार पर फोकस
जानें किस सीट पर कितना प्रतिशत अब तक पड़े वोट
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 12.16 फीसदी मतदान
इटावा लोकसभा सीट पर 7.06 प्रतिशत वोटिंग
उन्नाव सीट पर 11.85 फीसदी मतदान
कन्नौज लोकसभा सीट पर 14.23 प्रतिशत वोटिंग
कानपुर लोकसभा सीट पर 7.84 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 12.21 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 13.96 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 13.15 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 14.04 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 12.92 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 5.94 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 14.28 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई लोकसभा सीट पर 13.17 फीसदी मतदान
यह भी पढ़े : Indonesia में लावा की बाढ़ से 34 लोगों की मौत
यहां नाव से नदी पार कर किया मतदान
वही लखीमपुर खीरी के तिकुनिया की ग्राम पंचायत सूरत नगर के मजरा गांव चैगुर्जी के मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर बड़ा संदेश दिया। सड़क और पुल न होने के बावजूद गांव के मतदाता वोट करने पहुंचे। बड़ी संख्या में मतदाता तीन किलोमीटर दूर वोट करने के लिए नदी को नाव से पार कर पहुंचे। मतदाता मतदान केंद्र टांडा में नाव से आकर बूथ संख्या 208 209 तथा बूथ संख्या 206, 207 में मतदान किया।