LokSabha Election: लोकसभा चुनाव के अगले चरण के लिए प्रक्रिया शरू हो चुकी है। आज लखनऊ से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह अपना नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। नामांकन से पहले उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। इससे पहले उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। यहां से वे भाजपा मुख्यालय पहंुचे और फिर पार्टी रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय से रवाना हो गए।
बता दें कि नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन करेंगे। इस दौरान मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़े : Delhi Accident:प्रगति मैदान टनल में दर्दनाक हादसा, पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत
दिन निकलते ही लगा लोगों का हुजूम
सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
स्मृति जूबिन इरानी भी आज करेंगी नामांकन
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। फिलहाल राहुल गांधी चुनाव लड़ेगे या नही तय नही हो पाया है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी। इसके अलावा चैदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।