LokSabha Election: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए आज पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर- 51, होशियारपुर, नोएडा में सम्पन्न हुआ। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 03, 04, 05 एवं 06 अप्रैल, 2024 तक कराया जाएगा, प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज लगभग 1760 पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिनमें से 57 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण ने निर्देश दिए कि दूसरे प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं, उनके विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
यह भी पढ़ें : भू-माफियाओं पर Noida Authority का बड़ा एक्शन: 25 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा
04 दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज दोनों पालियों में मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को लेकर सभी मतदान कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि बहुत ही सजगता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा व लग्न से संपन्न करायें। मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी मतदान कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन करते हुए मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एल. ए. बच्चू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।