LokSabha Election: सीएम ममता बनर्जी का एकला चलो का ऐलान, ऐसे निकल रही गठबंधन की हवा

LokSabha Election: लगातार गठबंधन को लेकर चर्चाएं हो रही है। अब गठबंधन की हवा निकलती जा रही है। अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में किसी के साथ चुनावी गठबंधन नही करेंगी। इस बड़े सियासी फैसले पर विपक्षी दल भाजपा समेत कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। वहीं भाजपा ममता को हताश बता रही है। इतना ही नही कांग्रेस भी फिलहाल समझौते के मूड में नहीं दिख रही है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एकला चलो की नीति अपनाने का एलान किया है। कांग्रेस और वाम दलों के साथ आम सहमति न बनने पर ममता ने कहा है कि वे बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी। इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम पर विपक्षी दलों की तरफ से भी बयान आने शुरू गए हैं। जहां कांग्रेस ने इस मामले में डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू कर दी हैं वहीं आम आदमी पार्टी और राजद ने ममता बनर्जी को गठबंधन का अहम हिस्सा करार दिया है।

यह भी पढ़े : Delhi News: सौ महिला कलाकार पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ करेंगी गणतंत्र दिवस परेड का आगाज

आप ने भी अपनाया ये रूख
इंडिया गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री और । आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, सत्ता में है… इसलिए उनके लिए सीटों का बंटवारा थोड़ा उलझा हुआ रहेगा, लेकिन छोटे-मोटे जो भी मनमुटाव होंगे वो हल कर दिए जाएंगे क्योंकि मोटे तौर पर चाहें राहुल गांधी हों या ममता बनर्जी हों, दोनों ही इंडिया गठबंधन की कामयाबी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यहां से शेयर करें