Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं को सत्ताधारी दल एनडीए और विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए दोनों से सतर्क रहने की नसीहत दी है। रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोनों गठबंधनों से दूरी बनाए रखकर अपनी ताकत को मजबूत करें। बसपा प्रमुख ने फेक न्यूज से भी पार्टी कार्यकर्ताओं को सचेत किया है।
Lok Sabha Election 2024:
बता दें कि मायावती ने लोकसभा के रण में अकेले उतरने का फैसला किया है. उन्होंने एनडीए (NDA) या इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) में शामिल होने के पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. बसपा अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव में अकेले उतरेगी. पिछले दिनों बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. मायावती ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बीजेपी की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर आपत्ति जताई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दानिश अली से मुलाकात को सियासी हल्के में बड़ा संकेत समझा गया. माना गया कि विपक्ष मायावती को इंडिया गठबंधन में लाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, बसपा सांसद मलूक नागर के बयान से मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल कराने की अटकलों पर विराम लग गया.
मलूक नागर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों को गिरेबान में झांकना चाहिए. पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस बनाम आम आदमी पार्टी की लड़ाई है. राजस्थान में सचिन पायलट को कांग्रेस ने धोखा दिया. बसपा नेता ने यहां तक दावा कर दिया कि लोकसभा चुनाव आते-आते इंडिया गठबंधन का वजूद खत्म हो जायेगा
Lok Sabha Election 2024: