LokSabha Election: गौतमबुद्ध नगर से केवल एक दिन भाजपा समेत में 18 ने किया नामांकन

LokSabha Election:  लोकसभा चुनाव के लिए सगर्मियां धीरे धीरे बढ रही है। अब सपा, भाजपा और बसपा समेत सभी मुख्य दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। आज भाजपा उम्मीदवार डा महेश शर्मा समेत 18 लोगों ने पर्चा भरा है। जिसमें कई निर्दलीय है। वही लावलशकर के साथ डा महेश शर्मा पहुचे थे।

यह भी पढ़ें: Delhi: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित

भाजपा जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करतीः महेश शर्मा
उप मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा. महेश शर्मा ने जनपद गौतमबुद्वनगर में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए है। इसलिए जाति विरादरी से उपर उठकर जो नंबर एक का खरा सिक्का हो उसे अपना किमती वोट देकर जीता दो, आने वाली 26 अप्रैल को मतदान के दिन डा. महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाकर एवं मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारत को और भी समृद्व बनाना है। वही डा महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा जाति धर्म की राजनीति नही करती बल्कि विकास के अनेको कामों को लेकर जनता के बीच है।
3 अप्रैल को इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रत्याशी का नाम पार्टी
डॉ. महेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी
मनीष कुमार द्विवेदी अखिल भारतीय परिवार पार्टी
नरेश नौटियाल भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी
राजीव मिश्रा जय हिंद नेशनल पार्टी
कुमारी शालू लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी
रणसिंह डूडी सुपर पावर इंडिया पार्टी
शिवम आशुतोष निर्दलीय
रोदास गुप्ता निर्दलीय
मोहम्मद मुमताज आलम निर्दलीय
रितु सिन्ह निर्दलीय
इखलाक निर्दलीय

यहां से शेयर करें