hapur news शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब हापुड़ सिटी द्वारा दीवान इंटर कॉलेज, हापुड़ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार, डॉ. ऋषिपाल सिंह, महेश कुमार वर्मा, सुरेश चंद्र, अजीत कुमार राय एवं डॉ. दीपाली शर्मा शामिल रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रवक्ता व शिक्षाविद् इंदु भूषण मित्तल जी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लायन योगेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की आधारशिला होते हैं। उनका योगदान सदैव समाज को दिशा देता है। शिक्षकों का सम्मान करना, ज्ञान और संस्कारों का सम्मान करना है। क्लब के सचिव लायन महेश वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, उनकी सीख और प्रेरणा जीवन भर विद्यार्थियों के साथ चलती है। यह सम्मान उनके अमूल्य योगदान के प्रति हमारी कृतज्ञता है। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायन राजेश्वर सिंह तथा लायन महावीर वर्मा भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि लायंस क्लब हापुड़ सिटी द्वारा किया गया यह सम्मान हम सबके लिए प्रेरणा प्रतीक है और हमें विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु और अधिक समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
hapur news

