लाइनपार पुलिस ने अवैध तमंचों की फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़ , दो गिरफ्तार 

Firozabad news  :  थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य व उच्चाधिकारीयों के आदेशों के अनुपालन में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध तंमचा की फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए 02 अभियुक्तगण महेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी ओमनगर लवकुशनगर थाना लाइनपार  फिरोजाबाद तथा अशोक निषाद पुत्र रामवीर हाल निवासी विजयनगर एके टाकीज के पास छारबाग थाना लाइनपार फिरोजाबाद मूल निवासी छियारी थाना टूण्डला, फिरोजाबाद को नई आबादी विजयनगर शनिदेव मन्दिर तिराहा के पास अधबने मकान में से गिरफ्तार किया गया है ।
       गिरफ्तार  अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अवैध देशी तंमचा 12 बोर, 02  देशी तंमचा 315 बोर, 05 अधबने तमंचे, 10 नाल लोहा (तंमचा) , बनाने की मशीन व उपकरण एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार  अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिह, उ0नि0 मनोज कुमार, एसआई संजीव कुमार, उ0नि0 प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 ओमकार सिह, सुधीर कुमार, वैशव मावी, धर्मवीर सिह, राजकुमार थे ।
यहां से शेयर करें