Ghaziabad news : इंडो नेपाल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गाजियाबाद के लिखिराम चौधरी का दबदबा रहा। उन्होंने 65 व उससे अधिक आयु वर्ग में पांच इवेंटस में भाग लिया और सभी में पदक जीते। उन्होंने 2 स्वर्ण व 3 रजत पदक जीतकर शहर का गौरव बढाया।
काठमांडू के धर्मशाला स्पोटर्स स्टेडियम में इंडो नेपाल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 16 मार्च तक किया गया था। लिखिराम चौधरी ने हाई जम्प में 1.10 मीटर व जैवलीन थ्रो में 22.80 मीटर के रिकार्ड के साथ पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। डिस्कस थ्रो में 25.80 मीटर, लॉंग जम्प में 3.18 मीटर व शॉट पुट में 7.80 मीटर रिकार्ड के साथ वे दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीता। शहर के खेल प्रेमियों ने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।