muradnagar news खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रीतमलाल के सहयोग से जिला पंचायत मार्केट स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय में खाद्य सुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया।
मुरादनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने बताया कि प्रीतमलाल जिला अध्यक्ष के अथक प्रयास से कैंप सफल हो पाया है। व्यापार मंडल ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से व्यापारी बंधुओ को सूचना दी थी और उनसे निवेदन किया था कि जो कोई खाने पीने की वस्तु बेचते हो वे लाइसेंस जरूर बनवाएं। आगे से बिना लाइसेंस के खाघ पदार्थ बेचना आसान नहीं होगा।
खाघ सुरक्षा नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। हमारा व्यापार मंडल व्यापारियों के हित लिए इस तरह के कैंप आयोजित करते रहते हैं और आगे भी लगातार करते रहेंगे।
व्यापार मंडल के शिविर में खाद्य कारोबारियों के लगभग 126 पंजीकरण व कुछ लाइसेंस खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने तुरंत जारी भी कर दिए गए।
खाघ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कैंप खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और खाद्य कारोबारियो को पंजीकरण व लाइसेंस की अनिवार्यता समेत खाद्य सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है।
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह और प्रेम चंद , व्यापार मंडल अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी , त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री, नितिन शर्मा कोषाध्यक्ष, सतीश जिंदल, रमन तायल , गोपाल बूरा वाले, छोटे चौधरी, ललित गोयल लीलू नितिन गोयल, सतीश गोयल, नवीन सक्सेना, संजय सिंघल, संदीप सिंघल, कैलाश चंद, लाला गंगा शरण, उमेश अरोड़ा, विशेष गुप्ता, आदि मौजूद रहे।