पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।’
ओडिशा सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के मद्देनजर शुक्रवार को तटीय जिलों के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी किया। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम पहुंची है। टीम 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। सिसोदिया ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। वहीं, पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।