जानिए, 14 साल की उम्र में छक्के मारकर हंगामा मचानेवाला बल्लेबाज़

ACC Men’s Asia Cup Rising Stars Tournament News: एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में मंगलवार को जब भारत अंडर-19 और ओमान की टीमें आमने-सामने होंगी, तो ओमान के दो युवा खिलाड़ी समाय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट की नजरें सिर्फ एक खिलाड़ी पर होंगी – भारत के 14 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर।

वैभव ने अभी-अभी दो ऐसी पारियां खेली हैं कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।
• यूएई के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन (11 चौके, 15 छक्के)
• स्ट्राइक रेट 342.85 – टी20 सेंचुरी के इतिहास में चौथा सबसे तेज
• 32 गेंदों में शतक – भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक (ऋषभ पंत के बराबर)
• इसके बाद पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ 28 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी

इन पारियों को टीवी पर देखकर ओमान के दोनों युवा खिलाड़ी वैभव से मिलने और उनसे एक ही सवाल पूछने को बेताब हैं –
“14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के?”
ओमान के लेग-स्पिनर समाय श्रीवास्तव (मूल रूप से भोपाल, मध्य प्रदेश) ने समाचार पत्र में दिए गए बयान में कहा,
“उसकी बल्लेबाजी देखकर बहुत मजा आया। सिर्फ 14 साल की उम्र में इतने बड़े-बड़े छक्के! मैं उनसे जरूर मिलना चाहता हूं और उनका क्रिकेट माइंडसेट जानना चाहता हूं।”

वहीं आर्यन बिष्ट (मूल रूप से देहरादून, उत्तराखंड) ने कहा,
“हमने तो सिर्फ टीवी पर देखा है। अब मैदान पर खेलेंगे। 14 साल में इतनी दूर गेंद मारना आम बात नहीं है। मैं तो उनसे यही पूछूंगा – भाई, कैसे मारते हो ये छक्के?”
दोनों खिलाड़ियों की भारत से गहरी जुड़ाव की कहानी भी दिलचस्प है:
• आर्यन का जन्म और परवरिश ओमान में हुई, लेकिन क्रिकेट की बुनियाद रुद्रपुर (उत्तराखंड) के अकादमी में पड़ी।
• समाय मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और आशुतोष शर्मा के साथ अंडर-19 और ऑल इंडिया टूर्नामेंट खेल चुके हैं। शेन वॉर्न उनके हीरो हैं।

अब मंगलवार को जब दोनों टीमें भिड़ेंगी, तो मैदान पर एक तरफ 14 साल का “छक्का किंग” वैभव सूर्यवंशी होगा और दूसरी तरफ दो भारतीय मूल के ओमान खिलाड़ी, जो उनसे सिर्फ एक सवाल पूछना चाहते हैं –

“14 साल के हो, कैसे मारते हो ये छक्के?”
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच सिर्फ अंक तालिका का नहीं, एक नई सनसनी से मिलने का मौका भी है।

यहां से शेयर करें