Greater Noida News: समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ-सहारनपुर विधान परिषद स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए प्रमेंद्र भाटी ने सोमवार को अपने चुनाव का आगाज किया। उन्होंने सबसे पहले गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से उनके चैंबरों में जाकर वोट बनाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रमेंद्र भाटी ने इस चुनाव को अधिवक्ताओं और शिक्षित वर्ग के सम्मान की लड़ाई बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर अधिवक्ता परिवार को बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने अपने अधिवक्ता परिवार से अपील की कि वे पूरे जोश और सक्रियता से इस सम्मान की लड़ाई में सहयोग करें। अधिवक्ताओं ने भी उनका स्वागत फूलमालाओं और बुके से किया और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रमेंद्र भाटी ने बार से निकलकर कोर्ट परिसर में चैंबर से चैंबर जाकर अधिवक्ताओं से वोट बनाने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें सचिव अजीत नागर, ब्रहम सिंह नागर, प्रेमराज पथिक, बाबू हरिराज सिंह, राजेंद्र नागर, रामशरण नागर, वैभव मित्तल, श्याम सिंह भाटी, बलवीर सुमन, राजीव तौंगड़, सूर्यप्रताप सिंह, मुकेश कर्दम सहित अन्य लोग शामिल थे।

